महाशिवरात्रि पर उज्जैन से पहली बार वाराणसी रवाना होगी ट्रेन, किराया 1963 रुपए; साबरमती एक्सप्रेस से 558 रुपए ज्यादा
इंदौर. महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। इसमें इंदौर से वाराणसी तक का किराया 2016 रुपए होगा। वहीं, उज्जैन से वाराणसी के लिए 1963 रुपए चुकाने होंगे। पूरी ट्रेन थर्ड एसी है। साबरमती एक्सप्रेस से इस श्रेणी का वाराणसी तक का किराया 1405 रुपए है। यानी इस ट्रेन में 558 रुपए ज्यादा देना हों…