नई दिल्ली। भारत की संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है। इस बिल को लेकर पाकिस्तान की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इस बिल से भारत पाक के बीच के द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन बताया था। वहीं दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही बयानबाजी का कड़ा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाक पीएम की ओर से दिए गए बयान को लेकर कहा कि 'यह मत सोचिए कि हमें पाकिस्तान के पीएम के हर बयान का जवाब देने की जरुरत है। यह सभी बयान गैरजरुरी हैं। उन्हें अपने देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए बजाय के भारत के आंतरिक मसलों पर बयानबाजी करना चाहिए।'
बांग्लादेश विदेश मंत्री का दौरा रद्द
मोदी सरकार द्वारा संसद में नागरिकता संशोधन बिल पारित कराने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हालात भी बदल गए हैं। इस बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री का होने वाला भारत दौरा रद्द हो गया है। इसे लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 'बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने भारत का दौरा रद्द करने की वजह बताई है। हमारे संबंध मजबूत हैं। जैसा कि दोनों देशों के नेताओं की ओर से कहा गया है है कि यह हमारे संबंधों का स्वर्णिम काल है।'