वारदात / मंगेतर के साथ पिकनिक मनाने पातालपानी गए युवक के साथ लूट, नकदी और ज्वेलरी ले गए बदमाश

इंदौर. पर्यटन स्थल पातालपानी में एक युवक और युवती से लूट का मामला सामने आया है। युवक अपनी मंगेतर के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। घूमने के दौरान बदमाशाें ने धमकाते हुए लूट की वारदात काे अंजाम दिया। बदमाश नकदी और ज्वेलरी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।



कमलानगर निवासी 20 वर्षीय इंदर सिंह कटारिया ने बताया कि वह मंगेतर के साथ पिकनिक मनाने पातालपानी गया था। यहां रेलवे पटरी के पास घूमते वक्त 4 नकाबपोश बदमाश आए। उनके हाथों में डंडे थे। पहले उन्होंने धमकाते हुए मेरी जेब में रखे 4000 रुपए नकद और मोबाइल छीना, फिर मंगेतर के गले से सोने की चेन समेत अन्य सामान भी उतरवा लिया।